- Advertisement -
शिमला। देश भर में भाईचारे अमन और सांस्कृतिक सद्भावना का संदेश देने निकली कश्मीर घाटी की बेटियों( Daughters of Kashmir Valley) ने शिमला में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development)के समग्र शिक्षा अभियान के तहत ‘स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम’( student exchange programme) के तहत कश्मीर के दस जिलों के स्कूलों की करीब 100 छात्राएं ने सीएम आवास ‘ओक ओवर’ पहुंची। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार भी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रदेश के छात्रों को कश्मीर ( Kashmir)भेजने पर विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान और छात्रों के विभिन्न राज्यों के शैक्षणिक भ्रमणों से न केवल उनका देश की समृद्ध व विविध संस्कृति से परिचय होता है, अपितु इससे राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को और सुदृढ़ करने में भी सहायता मिलती है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पड़ोसी राज्य होने के नाते हिमाचल प्रदेश व जम्मू और कश्मीर में भौगोलिक और जलवायु संबंधित समानताएं हैं और दोनों राज्यों के लोग परिश्रमी और विनम्र हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कश्मीर की स्थिति आज बहुत अच्छी नहीं है, किन्तु उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में कश्मीर अपने पुराने वैभव को पुनः प्राप्त करेगा तथा लोग भयमुक्त होकर इस प्रदेश में जाना-आना आरंभ करेंगे।
इस अवसर पर कश्मीरी छात्रों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया तथा छात्रों ने हिमाचल प्रदेश के दौरे से जुड़े अपने अनुभव भी सांझा किए।
- Advertisement -