-
Advertisement
Girls | Police Recruitment | Himachal |
/
HP-1
/
Oct 29 20241 year ago
पुलिस भर्ती की इच्छुक बेटियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें. आयोग की वेबसाइट पर ये आवेदन 31 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा. उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया क्लोज कर दी जाएगी. इस तरह हिमाचल की बेटियों के पास अब कुछ दिन का समय बचा है, हिमाचल पुलिस में लड़कियों के 380 पद भरे जाने हैं. ये नियमित भर्ती है और इसमें लेवल-3 का पे-बैंड मिलेगा. यानी पे-स्केल 20 हजार 200 से 64 हजार होगा. बड़ी बात है
Tags
