- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर काफी धूमधाम देखी जाती है। इस दिन भाई-बहन की गिफ्ट (Gift) को लेकर प्यारी सी तकरार भी हर घर में देखने को मिलती है। लेकिन इस बार झगड़ने से अच्छा है कि आप अपनी बहन को कुछ अच्छा सा गिफ्ट दे दें। इससे होगा क्या कि आपकी बहन आपसे नाराज भी नहीं होगी और आपके बजट (Budget) में आप अपनी बहन के लिए गिफ्ट भी खरीद लेंगे।
आपको अपनी बहन की पसंद और मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से कोई गिफ्ट लेना चाहिए जो उन्हें पसंद आए। आप अपनी बहन को इस राखी पर पर्सनलाइज्ड टी शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। आप ट्रेंडिंग या कोई मजाकिया लाइन उस पर लिखवा सकते हैं।
अगर आपकी बहन को गाने सुनने का शौक है तो उनके लिए ये गिफ्ट परफेक्ट है। उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर तोहफे में दें जिसकी मदद से वो कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। हेडफोन भी एक अच्छा ऑप्शन है। किसी अच्छी कंपनी का हेडफोन दें ताकि वो साउंड क्वालिटी का आनंद ले सकें।
बैग्स या वॉलेट मार्किट में आपको बैग्स और वॉलेट की एक से बढ़कर एक रेंज मिल जाएगी। आप उनकी जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए इसका चुनाव करें।
परफ्यूम या सनग्लासेस इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को ब्रांडेड परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो ट्रेंडी सनग्लासेस भी दे सकते हैं।
इस रक्षाबंधन पर आप उनके लिए कोई ज्वेलरी खरीदें। खूबसूरत पर्ल ईयरिंग या फिर डायमंड ब्रेसलेट आप ले सकते हैं जो उनके ऑफिस और एथनिक वियर दोनों के साथ मैच करेंगे।
टी सेट और लग्जरी ग्रीन टी आप किसी थीम से जुड़ा टी सेट दे सकते हैं। इन दिनों कई फ्लेवर्स की चाय आपको मार्किट में आसानी से मिल सकती है। राखी बंधवाने के बाद आप उनके साथ एक एक कप फ्लेवर्ड चाय की प्याली एंजॉय कर सकते हैं।
लेदर वैनिटी बॉक्स अगर आप कुछ क्लासिक और स्टाइलिश देना चाहते हैं तो इस राखी पर उन्हें लेदर वैनिटी केस दे सकते हैं। वो इसमें अपने रोजाना की ज्वेलरी, मेकअप प्रोडक्ट्स रख सकती हैं।
खूबसूरत आर्ट या शोपीस अगर आपकी बहन को कला की समझ है तो उसके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। उनके कमरे के लिए आप कोई प्यारा शोपीस ला सकते हैं।
चॉकलेट्स आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए चॉकलेट हमेशा आपकी मदद करेंगे। आप उन्हें तरह तरह की चॉकलेट्स पैक करा के दे सकते हैं। स्पेशल केक आप अपने हाथों से उनके लिए छोटा सा केक तैयार कर सकते हैं। भले ही ये परफेक्ट ना हो लेकिन आपका एफर्ट उन्हें जरूर अच्छा लगेगा।
- Advertisement -