-
Advertisement
1500 के लिए गलत जानकारी दी तो होगी कार्रवाई, फिर जान लें आप पात्र या नहीं
Sukh Samman Nidhi Yojana : हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana) का लाभ महिलाओं को मिल रहा है। वहीं, इस योजना के लिए अभी भी फॉर्म भरने के लिए रोजाना महिलाओं की लाइनें लग रही हैं। इनमें से कुछ महिलाऐं 1500 के लिए गलत जानकारी भी अपने फॉर्म में दे रही हैं जिस पर एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। अगर कोई महिला अपने फॉर्म (Form) में गलत जानकारी देते हुए पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
ये महिलाएं नहीं हैं 1500 के लिए पात्र
जिला शिमला में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Sukh Samman Nidhi Yojana) का लाभ लेने के लिए महिलाएं इन दिनों फॉर्म भरने में जुटी है। तहसील कल्याण अधिकारी (Tehsil Welfare Officer) के कार्यालय में फॉर्म जमा करवाने के लिए महिलाओ की लाइन लगी है। 500 से 600 महिलाएं रोजाना यहां फॉर्म भरने के लिए पहुंच रही है। तहसील कल्याण अधिकारी शिमला शहरी सुरेंद्र कुमार बिमटा ने बताया कि शिमला जिला में रोजाना 1500 रुपए के फॉर्म भरने के लिए महिलाओ (women) की भीड़ उमड़ रही है। उन्होने बताया कि फॉर्म में यदि गलत जानकारी दी जाती तो उन महिलाओं पर कार्यवाई की जाएगी। केंद्रीय सरकार के कर्मचारी (Central Government Employees), पेंशनर, अनुबंध, दैनिक वेतन भोगी, भूतपूर्व सैनिक, व विधवाएं, आशा वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर (Multi Task Worker) जैसे अन्य जीएसटी (GST) में पंजीकृत है वो इस योजना में पात्र नही होंगे।
संजू