- Advertisement -
हैदराबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES2017) में हिस्सा लेने पहुंची हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंच चुके हैं। इस दौरान इवांका का पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा कई अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया। इवांका के लिए पीएम मोदी डिनर भी देंगे। बता दें इवांका के हैदराबाद दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है। ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में करीब 150 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनकी सुरक्षा में करीब 10,000 जवान तैनात किए गए हैं।
- Advertisement -