- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट खत्म होते ही लगभग सभी विभागों ने अपने-अपने स्टाल हटा लिए, आज पंडाल के भीतर इक्का-दुक्का स्टाल को छोडकर कुछ भी नहीं था,जिससे आमजन कुछ ज्ञान हासिल कर पाता। पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट से पहले ये कहा गया था कि आमजन के लिए एक दिन बाद भी स्टॉल वैसे ही लगे रहेंगे। इसके पीछे का मकसद यही था कि लोग यहां आते और सरकार के विकासात्मक ढांचे के प्रारूप को नजदीक से देखते।
हुआ यह कि आज जिस वक्त लोग यहां पहुंचना शुरू हुए तो पंडाल के भीतर दो से तीन विभागों को छोड़कर सभी के स्टाल यहां से उखड़ चुके थे। इससे यहां पहुंचने वाले स्वयं को ठगा सा महसूस करते दिखे। इस बाबत जब इंवेट आर्गेनाइजर निर्वेश प्रताप से बात की गई तो उनका कहना था कि भीतर जितने भी स्टाल थे वह सरकारी विभागों के थे, उन्हें किसी तरह के निर्देश नहीं मिले थे कि एक दिन बाद भी स्टाल रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा काम तो पंडाल का है, वह अभी भी वैसे ही है।
- Advertisement -