- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आपने कभी हवाई यात्रा नहीं की है तो तैयार हो जाओ, गो एयर लेकर आई है सस्ती टिकटों का बाजार। कंपनी 26 फरवरी तक कई रूट्स पर बेहद कम दाम में हवाई जहाज का टिकट बेच रही है। कंपनी बेहद आकर्षक दाम पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International flights) के टिकटों की भी बिक्री कर रही है। सेल के तहत कंपनी घरेलू रूट पर 957 रुपए से टिकटों की पेशकश कर रही है। इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए शुरुआती कीमत 5,295 रुपए है। सेल के तहत 11 मार्च से 15 अप्रैल तक की यात्रा के टिकट (Ticket) बेहद सस्ते में बुक कराए जा सकते हैं।
कंपनी दिल्ली से बैंकाक का टिकट 6,232 रुपए में मुंबई से बैंकाक 6,258 रुपए, अबुधाबी से मुंबई 6,286 रुपए के सस्ते टिकट की पेशकश कर रही है। बेंगलुरु से कोलंबो का फ्लाइट टिकट महज 5,295 रुपये में बुक कराया जा सकता है। इसी तरह कंपनी अहमदाबाद से इंदौर के बीच सबसे सस्ता यानी 957 रुपए में टिकट दे रही है। पुणे से बेंगलुरु 1,590 रुपए, मुंबई से बेंगलुरु 1,654 रुपए, कोच्चि से बेंगलुरु 1,059 रुपए, कोलकाता से भुवनेश्वर 1,529 रुपए, हैदराबाद से गोवा 1,659 रुपए और इंदौर से नई दिल्ली 1,543 रुपए का टिकट दे रही है। गो एयर इस महीने में दूसरी बार सस्ते दरों पर टिकट की बिक्री कर रही है। इससे पहले कंपनी वेलेंटाइन डे के समय भी इसी तरह के ऑफर सेल में टिकटों की बिक्री कर चुकी है।
- Advertisement -