- Advertisement -
नई दिल्ली। गोवा (Goa) में कांग्रेस को झटका देते हुए 10 कांग्रेसी विधायक (10 Congress MLAs) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। नई दिल्ली में बीजेपी (Delhi) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में गोवा के 10 कांग्रेस विधायकों ने आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अब बताया जा रहा है कि ग्तुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए इन विधायकों को पार्टी मंत्रिपद का इनाम देने वाली है। सूत्रों के मुताबिक सीएम प्रमोद सावंत अपने मंत्रिमंडल (Cabinet) में फेरबदल कर सकते हैं और कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है।
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही प्रदेश के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री मौजूदा कुछ मंत्रियों के कामकाज से खुश नहीं हैं। कुछ मंत्री ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि वही सरकार हैं। ऐसे में सीएम ने कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराकर गोवा के हित में बड़ा कदम उठाया है। गौरतलब है कि गोवा में बुधवार शाम तक कांग्रेस पार्टी के पास 15 विधायक थे लेकिन अब 2 तिहाई विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। यही वजह है कि इन विधायकों पर दल बदल कानून भी लागू नहीं होगा। वहीं इस पाला बदली से भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत के जादुई आंकड़े से कहीं ज्यादा विधायकों की संख्या हो गई है।
- Advertisement -