- Advertisement -
नई दिल्ली। लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) को एंडोस्कॉपी के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज (Goa Medical College) में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पर्रिकर 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
यह भी पढ़ें : 1 मार्च से अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल, जानें क्या है मांग
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) ने कहा, ‘वह एकदीम ठीक हैं और एक दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कल वह चले जाएंगे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह यहां चेकअप के लिए आए हैं। डॉक्टर को उनके कुछ जरूरी टेस्ट (Test) करने हैं।’ जीएमसीएच के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कैंसर (Cancer) के चलते मनोहर पर्रिकर की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है, लेकिन कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी पर्रिकर एक ऐसे शख्स हैं जो कभी आराम नहीं करना चाहते। पर्रिकर का एडवांस पैन्क्रिएटिक कैंसर का इलाज एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है। उनकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है और उनका नियमित तौर पर इलाज चल रहा है।
- Advertisement -