- Advertisement -
नई दिल्ली।गोवा में नई सरकार के गठन पर सुप्रीम कोर्ट गई कांग्रेस को फटकार पड़ी है। कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा है कि जब आप ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं तो आप ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा क्यों नहीं पेश किया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी से जल्द गोवा में सरकार का गठन करने को कहा। उधर गोवा मामले में गुस्साई कांग्रेस ने आज लोकसभा से वॉकआउट कर लिया है। जाहिर है कि गोवा में कांग्रेस सरकार के गठन को लेकर कोर्ट पहुंची थी।
इससे पहले कांग्रेस की ओर से सोमवार शाम को न्यायमूर्ति जोएस खेहर के निवास पर याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट में होली के चलते एक सप्ताह का अवकाश चल रहा है, इसी कारण याचिका उनके निवास पर दायर की थी। न्यायमूर्ति खेहर ने याचिका स्वीकार कर ली थी और सुनवाई के लिए एक विशेष पीठ का गठन किया था। कांग्रेस का आरोप था कि जब कांग्रेस ने गोवा में सबसे अधिक सीटें जीतीं हैं तो राज्यपाल को कांग्रेस को पहले सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए था। उधर पर्रिकर ने 21रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद 21 विधायकों का समर्थन होने का एक पत्र राज्यपाल को सौंपा था।
- Advertisement -