-
Advertisement
इस जिला में 430 रुपए किलो बिकेगा बकरे का मीट, तंदूरी चपाती 8 रुपए
केलांग। जिला लाहुल स्पिति (Lahaul Spiti) में खाद्य वस्तुओं के दाम निर्धारित कर दिए गए हैं। डीसी केके सरोच ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी निरोधक आदेश के अंतर्गत पदत्त शक्तियों का प्रयोग करते जिला लाहुल स्पिति में आम जनता तथा उपभोक्ताओं को बाजार से उचित दरों में खाने पीने तथा अन्य वस्तुओं के समस्त करों सहित अधिकतम मूल्य निधार्रित की है।डीसी ने बताया कि मीट बकरा एवं भेड़ प्रतिकिलो ग्राम 430 रुपए, कीमा कलेजी प्रति किलो 430 रुपए, पोटी एवं सिरी 220 रुपए प्रतिकिलो ग्राम और चिकन ड्रेस्ड 190 रुपए प्रति किलो ग्राम निधार्रित किया गया है। ढाबा तथा होटलों में परोसे जाने वाले तंदूरी चपाती 8 रुपए प्रति चपाती, चपाती तवा 7 रुपए प्रति, परांठा 25 रुपए प्रति व दो पूरी चना और दही सहित 40 रुपए प्रति प्लेट दाम तय किए गए हैं। पालक पनीर व मटर पनीर 80 रुपए प्रति प्लेट, चावल परमल 50 रुपए प्रति प्लेट l
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पास की सुविधा मिलते ही हिमाचल के पंजाब से सटे बॉर्डर पर Vehicles की लंबी कतारें
दाल साधारण 40 रुपए प्रति प्लेट, सब्जी स्पेशल 40 रुपए प्रति प्लेट, चावल /चपाती दाल सब्जी के साथ 80 रुपए फुल डाइट बेची जा सकेगी। मीट प्लेट (मीट पका हुआ जिस में प्रति प्लेट 5 पीस) 100 रुपए, चिकन करी 80 रुपए प्रति प्लेट, थुक्पा नोन वेज प्रति प्लेट 100 रुपए, थुक्पा नोन वेज आधा प्लेट 60 रुपए, थुक्पा वेज प्रति प्लेट 60 रुपए, थुक्पा वेज आधा प्लेट 40 रुपए बिकेगा। मोमो नॉन वेज प्रति प्लेट 100 रुपए, मोमो नॉन वेज आधा प्लेट 60 रुपए, मोमो वेज प्रति प्लेट 60 रुपए, मोमो वेज आधा प्लेट 40 रुपए, चोमिन नॉन वेज प्रति प्लेट 100 रुपए, चोमिन नॉन वेज आधी प्लेट 60 रुपए, चोमिन वेज प्रति प्लेट 70 रुपए और चोमिन हॉप प्लेट 45 रुपए दाम पर बेचे जा सकेंगे। समोसा प्रति पीस 10 रुपए, दूध 1 लीटर 40 रुपए प्रति किलो ग्राम, दही 60 रुपए प्रति किलोग्राम तथा पनीर 290 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। पेक्ड दूध, पैक्ड पनीर प्रिन्ठ, शीतल पेय, फ्रूट डिंक्स तथा मिनरल वाटर प्रिंट रेट पर बेची जाएंगी। डीसी ने सभी दुकानदारों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी दुकानदार वस्तुओं की रेट लिस्ट को हिंदी भाषा में प्रदर्शित करेगा ओर इस पर दुकानदार के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी दुकानदार उपभोक्ताओं से उपरोक्त निधार्रित कीमत से अधिक चार्ज नहीं करेगा।