- Advertisement -
हम सभी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा हम पर बनी रहे। इसके लिए हम कई उपाय भी करते हैं। मां लक्ष्मी के पूजन का शुभ दिन शुक्रवार माना गया है शास्त्रों के अनुसार अगर इस दिन मां की पूजा को पूरे विधि-विधान से किया जाए तो मनुष्य को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वैसे तो मां की पूजा में कई मंत्रों का जाप होता है। मां को आरती के साथ ही चालीसा का पाठ भी बहुत प्रिय है पर अगर मां के पूजन के बाद कमलगट्टे की माला से मां के 108 नामों का जाप करें तो हमारे कई बिगड़े काम बन जाते हैं और सुख व सौभाग्य का प्राप्ति होती है। धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।
शुक्रवार के दिन शाम को देवी लक्ष्मी की उपासना के पहले स्नान कर यथासंभव लाल वस्त्र पहन लक्ष्मी मंदिर या घर में लाल आसन पर बैठकर माता लक्ष्मी का ध्यान अक्षत और लाल फूल हाथ में लेकर नीचे लिखे मंत्र से करें।
महालक्ष्मी च विद्महे,
विष्णुपत्नी च धीमहि,
तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्।
माता के लाल चंदन, अक्षत, लाल वस्त्र, गुलाव के फूलों की माला चढ़ाकर कमलगट्टे की माला या तुलसी की माला से नीचे लिखे विशेष लक्ष्मी मंत्र का जप करें।
ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ॐ नम:।
पूजा व मंत्र जप के बाद माता को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।घी के पांच बत्तियों वाले दीप से आरती कर देवी से सुख-वैभव की कामना करें। लड्डू का चढ़ावा मां लक्ष्मी के प्रिय हैं शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लड्डू का चढ़ावा चढ़ाइएं। पैसा के खर्चे को बचाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा कपूर जला कर, उसमें रोली डाल दें जो राख मिले उसे अपने रूमाल में बांधकर पर्स में रख लें। हाथ में एक सुपारी और ताम्बें का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें और उसके बाद दोनों को पर्स में रख लें, पैसे ही बरसेंगे।
- Advertisement -