- Advertisement -
संजीव कुमार/ गोहर। उपमंडल गोहर (Gohar) के शाला गांव में एक 31 वर्षीय चालक (Driver) कोरोना संक्रमित पाया गया है। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमित (Corona infected) 31 वर्षीय देवेंद्र कुमार की ट्रैवल हिस्ट्री शिमला की बताई जा रही है। इसका रविवार को कोरोना टैस्ट (Corona Test) करवाया गया था, आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वह एक निजी ठेकेदार की गाड़ी चलाता है, टैस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही चालक अपने ठेकेदार सहित धर्मशाला के लिए निकल गया था। उसे वापस बुलाया गया है, उसके लौटते ही मंडी में क्वारंटाइन (Quarantine) किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ठेकेदार ग्राम पंचायत गोहर से संबंधित है का भी एहतियात के तौर पर कोविड-19 (Covid-19) का टैस्ट करवाया जाएगा व होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया जाएगा। इसके साथ ही शाला गांव (Shala Village) को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सेनिटाइज किया जा रहा है। वहीं, शाला पंचायत को बफर ज़ोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।
- Advertisement -