-
Advertisement
गजब ! इस शहर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को गिफ्ट में दिया जा रहा सोना
नई दिल्ली। देश भर में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। भारत में अब तक सात करोड़ से ऊपर लोग कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) लगवा चुके हैं। देश में कोरोना ने भी तेजी से पैस पसारना शुरू कर दिया है। इसके चलते टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) को भी तेज कर दिया गया है। लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रेरित किया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किए जाने के लिए अलग तरह की पहल की जा रही है। सरकार के साथ-साथ अब और कई लोग भी इस मुहिम में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच Tourists की आवाजाही पर सीएम जयराम ने कही बड़ी बात,जाने
गुजरात के राजकोट शहर (Rajkot, Gujarat) में टीकाकरण के लिए एक अनोखी पहल की गई है। यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाने पर महिलाओं को सोने की नोज पिन गिफ्ट में दी जा रही है। राजकोट में स्वर्णकार समुदाय ने कोरोना की टीका लगवाने वालों को प्रेरित करने के लिए यह अनूठी पहल की है। कोरोना शिविर में आने वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद खास गिफ्ट भी दिया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
स्वर्णकार समुदाय की ओर से राजकोट शहर में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया है। इस शिविर में जो महिला वैक्सीन लगवा रही हैं, उन्हें बतौर गिफ्ट सोने की एक नोजपिन (नथ) दी जा रही है, वहीं जो पुरुष वैक्सीन लगवा कर निकल रहे हैं, उन्हें गिफ्ट में हैंड ब्लेंडर दिया जा रहा है। राजकोट में स्वर्णकार समुदाय के इस कैंप में गिफ्ट दिए जाने की घोषणा के बाद से शहरवासियों के बीच टीका लगवाने की होड़ सी लग गई है। लोग लाइनों में खड़े होकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group