-
Advertisement

OLX से ठगी: ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई Gold की ईंट, निकला पीतल
मथुरा। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा (Mathura) से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने इंटरनेट पर सोने की ईंट (Gold Brick) ऑर्डर की लेकिन जब लोगों ने पैकेज को खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। पैकेज में सोने की ईंट के बजाए उसमें पीतल की ईंट निकली। इसके बाद जब इन लोगों ने पुलिस के पास धोखाधड़ी की शिकायत की तब पुलिस हरकत में आई और ठगों को पकड़ने में जुट गई। जिसके बाद शेरगढ़ पुलिस ने ठगी का काम करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
यह भी पढ़ें: युवक को सड़क पर मिला 2 लाख का Diamond Necklace, महिला को लौटाया
पुलिस ने गांव जंघावली स्थित एक मकान से छापेमारी करते हुए तीन टटलुओं को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ओएलएक्स के माध्यम से लोगों को सोने की ईंट बेचने का लालच देकर ठगी करके प्राप्त की गई आठ लाख 60 हजार रुपए की नकदी, तीन मोबाइल, फर्जी नाम की नौ सिम आदि बरामद कर चालान किया है। पूछताछ पर पकड़े गए टटलुओं ने अपने नाम अशर खां, राहुल व नौमान निवासीगण जंघावली, शेरगढ़ बताया है। पुलिस ने बताया कि शातिर ठग ओएलएक्स ऐप (OLX App) पर लोगों को सोने की नकली ईंट देने का लालच देते थे और उनसे पैसे ठग लेते थे।
काफी समय से तलाश में जुटी हुई थी पुलिस
इस ठगी के काम में ये लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम खरीदकर उनका इस्तेमाल करते थे। पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी। पुलिस द्वारा बताया गया कि तीनों का चालान करते हुए इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात श्रीचंद का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ओएलएक्स पर नकली सोने की ईंट बेचने के नाम पर ठगी करते थे। कुछ ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 लाख 60 हज़ार नकद, तीन आधार कार्ड, 9 सिम और अन्य सामान बरामद किया है। उनका कहना है इनके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।