- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में एक ओर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतें लगातार बढ़ रही है तो दूसरी ओर घरेलू बाजार (Domestic Market) में सोने की कीमत (Gold Price) में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले सात महीनों में सोने की कीमत में दस हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। पिछले साल अगस्त 2020 को सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन आज सोना (Gold Rate) करीब 11 हजार रुपए कम है। पिछले कल यानी दो मार्च को तो सोने की वायदा कीमत 44 हजार 760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी। हालांकि आज सोना वायदा की कीमत 45 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
इस साल की बात करें तो पहली जनवरी को सोने की कीमत (Gold Price) 50 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। ऐसे में पहली जनवरी से अभी तक सोने की कीमत में 5 हजार 540 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इसके उलट घरेलू बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price) में बढ़ोतरी हुई है। चांदी की कीमत में करीब 2260 रुपए का इजाफा दर्ज हुआ है। पहली जनवरी को चांदी वायदा की कीमत 66 हजार 950 रुपए थी, जो आज 67 हजार 73 रुपए प्रति किलोग्राम है।
सरकार ने पहली बजट पेश करते हुए को सोने-चांदी पर आयात शुल्क (Gold Import Duty) में कटौती का ऐलान किया था। आयात शुल्क में कटौती से घरेलू बाजार में इन कीमती धातुओं की कीमत को नीचे लाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही रत्न और आभूषण निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी सीमा शुल्क (Import Duty) लगाता है।
जानकारी के अनुसार सोना और चांदी पर आयात शुल्क घटाकर (Import Duty) 7.5 फीसदी किया गया है। इसके अलावा सोने की मिश्र धातु गोल्ड डोर बार पर शुल्क घटाया (Import Duty) गया है। गोल्ड डोर बार यह शुल्क 11.85 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी किया गया है। इसके अलावा चांदी की मिश्र धातु सिल्वर डोर बार पर शुल्क 11 फीसदी से कम कर 6.1 फीसदी किया गया है। हालांकि आपको यह भी बता दें कि भले ही केंद्र सरकार ने सोना और चांदी पर आयात शुल्क घटाया (Import Duty Reduced) हो, लेकिन इन पर 2.5 फीसदी AID सेस भी लगाया गया है।
- Advertisement -