- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) से वर्ष 2000 के बाद स्नातक की कोई भी डिग्री करने वाले स्टूडेंट्स को डिवीजन इंप्रूप (Improve) करने का गोल्डन चांस (Golden chance) मिल गया है। इस बाबत एचपीयू (HPU) ने बीते दिनों ईसी की बैठक में चर्चा की थी, उसी के अनुरूप ये फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद वर्ष 2000 के बाद बीए, बीकॉम, बीएससी, शास्त्री की डिग्री में कम अंक वाले अंक बढ़ाने के लिए परीक्षाएं दे सकते हैं। इसके लिए अप्रैल 2020 में होने वाली परीक्षाओं में इच्छुक अभ्यर्थी पेपर दे सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को 5000 रुपए फीस प्रति वर्ष या प्रति सेमेस्टर की दर से अदा करनी होगी।
- Advertisement -