- Advertisement -
ऊना। सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में तीन जिलों में सेना की खुली भर्ती हो रही है। यह भर्ती ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के युवाओं के लिए होगी, जो 12 से 22 जनवरी 2019 को ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल एन सतीश कुमार ने बताया कि यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी और सैनिक ट्रेड्समैन की श्रेणियों के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 13 नवंबर से ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2018 है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी अपना ऑनलाइन एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी दो-दो छायाप्रतियां और 20 रंगीन फोटो भर्ती स्थल पर अपने साथ ले जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा के गुडग़ांव, मेवात, पलवल तथा फरीदाबाद जिलों के अलावा अन्य जिलों से संबंधित उम्मीदवार जिन्होंने 5 अक्तूबर से 3 नवंबर के बीच धर्मगुरु और हवलदार (एसएसी) के पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है, उनकी भर्ती भी 12 से 22 जनवरी, 2019 को स्थानीय इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में आयोजित की जाएगी।
- Advertisement -