- Advertisement -
नई दिल्ली। टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) में बढ़ते रिचार्ज के दाम से तो कोई अनजान नहीं हैं । सारे टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज का पैसा बढ़ा रहे है, लेकिन इसका रिलायंस जियो पर कुछ खास असर नज़र नहीं आ रहा हैं । कंपनी अपने कस्टमर को लुभाने का नए-नए हथकंडा अपना रही हैं । हाल में खबर आई थी कि Reliance Jio ने अक्टूबर 2019 में 91 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। Jio का नेटवर्क लगातार बढ़ता दिख रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है की Jio अपने यूज़स को भरपूर मोबाइल डेटा देता हैं । Jio अपने यूजर्स को यूजर्स 6 GB तक का एक्स्ट्रा डेटा ऑफर हैं। वहीं, 251 रुपये वाला रिचार्ज थोड़ा अलग हैं । ‘जियो क्रिकेट’ (Jio Cricket)नाम के इस प्लान में Jio अपने यूजर्स को डेली डेली 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है।
प्लान की वेलिडिटी 51 दिन है इस हिसाब से डेली यूजर्स को 2GB डाटा मिलेगा महज 2.46 रुपये दे कर । डेटा ऐड-ऑन पैक होने के कारण इसमें कॉलिंग या फ्री एसएमएस जैसी बेनिफिट्स (Benefits)आपको नहीं मिलेंगे| ऐसे में अगर कोई यूजर 399 रुपये के प्लान (1.5GB डेटा/डे) को रिचार्ज करते हुए 251 रुपये (2GB डेटा/डे) वाले इस डेटा ऐड-ऑन पैक से रिचार्ज कराता है तो उसे रोज 3.5जीबी डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्लान को मौजूदा प्लान के साथ रिचार्ज कराने पर यह क्यू (Queue)हो जाएगा। जियो की खासियत है कि यह यूजर्स की डिमांड को समझता है और उसके अनुसार ही प्लान्स को तैयार करता है। यही वजह है कि Reliance Jio इतने काम समय में इतने सारे यूजर उससे जुड़ पाए हैं ।
- Advertisement -