- Advertisement -
मुंबई। गुडविन ज्वेलर्स (Goodwin Jewelers) के ग्राहकों द्वारा निवेश किए गए करोड़ों रुपए लेकर फरार होने को लेकर इसके मालिकों (Owner) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ज्वलेरी चेन की डोंबीवली (मुंबई) शाखा द्वारा की गई धोखाधड़ी (Fraud) को लेकर 300 लोगों ने शिकायत दर्ज (Case Filed) कराई है। निवेशकों ने दावा किया कि उन्होंने मासिक स्कीम के तहत स्टोर में निवेश (Investment) किया था। गुडविन ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए ऐसे स्कीम निकाले थे जिसके तहत वह सालभर पैसे निवेश कर साल के अंत में गहने खरीद सकते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2-3 दिन से महाराष्ट्र में कंपनी के सभी शोरूम बंद हैं और इसके दोनों मालिक फरार हैं। इसके अलावा निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने ठगों की डोम्बिवली ब्रांच को सील कर दिया है। इन लोगों ने निवेशकों के लिए दो स्कीम चला रखी थीं। जिनमें ये 2 हजार के लेकर 50 लाख रुपए तक का निवेश लेते थे। डोम्बिवली पुलिस स्टेशन से सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश अहारे के अनुसार, डोम्बिवली ब्रांच में करीब 10 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा की आशंका जताई जा रही है। अहारे के अनुसार, करीब 300 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
- Advertisement -