-
Advertisement

Covid-19 से बदली लोगों की प्राथमिकताएं: भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही ये रेसिपी, आप भी ट्राई करें
नई दिल्ली। दुनियाभर के तमाम देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच भारत (India) को 17 मई तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन पर रखा गया है। लॉकडाउन के बीच लोगों की प्राथमिकताएं काफी बदल गई हैं। अब लोग गूगल पर कई नई चीजें सर्च कर रहे हैं। गूगल ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है। गूगल इंडिया (Google India) द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट का नाम है What is india Searching for? यानी ‘भारत क्या खोज रहा है’। इस रिपोर्ट्स के अनुसार हाल के कुछ महीनों में ‘व्यंजनों’ की कुल खोज में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: एक ही जगह पर बैठकर काम करते हैं तो खराब हो सकती है किडनी
गूगल सर्च में डालगोना कॉफी की सर्च में 5000% का इजाफा हुआ है। वहीं, चिकन मोमोज की सर्च में 4350%, मैंगो आइसक्रीम रेसिपी सर्च में 3250% का इजाफा देखने को मिला है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी केक, समोसा, जलेबी, मोमोज, ढोकला, पानीपूरी, डोसा, पनीर और चॉकलेट केक थे। रेसिपी के अलावा पिछले एक महीने में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में कोरोना वायरस 5000% , कोरोना वायरस वायरस की रोकथाम 2300% ज्यादा लोगों ने सर्च किया। गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय ज्यादातर लोग अपने नजदीकी किराना स्टोर्स, ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी के बारे में सर्च कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल यह शब्द 550 फीसदी से ज्यादा सर्च किए गए हैं। वहीं, इम्युनिटी शब्द 500 फीसदी से अधिक बार सर्च किया जा चुका है। इतना ही नहीं लोग गूगल पर कोरोना बीमा से संबंधित जानकारी भी जुटा रहे हैं।