- Advertisement -
नई दिल्ली। गूगल मैप्स (Google Maps) ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) को आसान और तेज बनाने के लिए अपने Google Transit फीचर में तीन नई सुविधाएं जोड़ी हैं। इस फीचर के इस्तेमाल से अब आप लाइव ट्रैफिक (Live Traffic) में बस ट्रैवल टाइम भी चेक कर पाएंगे। फिलहाल इस फीचर को देश के 10 बड़े शहरों- दिल्ली, बेंगलुरू, मुबंई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूर, कोयंबटूर और सूरत में उपलब्ध कराया गया है।
गूगल मैप्स के जरिए यूजर्स ये भी चेक कर पाएंगे कि कोई ट्रेन (Train) लेट तो नहीं है? कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फीचर (Feature) को ‘Where is My Train’ ऐप की साझेदारी के साथ शामिल किया गया है। बता दें पिछले साल गूगल ने इस ऐप का अधिग्रहण (Acquire) कर लिया था। गूगल मैप्स ने भारत में इन नए फीचर्स की घोषणा करते हुए कहा ‘गूगल मैप्स का उपयोग एक अरब से अधिक यात्रियों द्वारा अपनी दुनिया को नेविगेट (Navigate) करने और पता लगाने के लिए किया जा रहा है, चाहे वे कहीं भी हों।’
- Advertisement -