- Advertisement -
नई दिल्ली। गूगल ने ऐंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के जरिए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में Clock app में Bedtime टैब को शामिल किया गया है। गूगल ने Clock ऐप के लिए नया बेडटाइम टैब शुरू किया है, जो यूजर्स को ठीक समय पर सोने में मदद करता है। यह रात के समय यूजर्स का स्क्रीन टाइम ट्रैक करता है और शांत संगीत के जरिए सो जाने में मदद करता है। यह फीचर यूज़र्स की नींद को सुधारने का काम करेगा, इसके अलावा यूज़र्स इस फीचर की मदद से रात के समय अपने स्क्रीन टाइम को ट्रैक भी कर सकते है व साथ ही वह स्लिप प्लेलिस्ट को भी सेट कर सकते हैं।
इस सेटिंग को करने से सोने का समय पूरा होने तक सभी notification शांत हो जाएंगे। इसकी ख़ास बात यह है कि कॉल बेडटाइम मोड के माध्यम से आएंगे। Clock app में Bedtime टैब में आपको कई सुविधाएं मिलती है। आप रात में अपने फोन का ग्रेस्केल मोड ऑन कर सकते है। नोटिफिकेशन को रोकने के लिए आपके लिए Do Not Disturb mode दिया गया है। जबकि नींद न आने की समस्या को आप Spotify और YouTube Music से दूर कर सकते हैं। यूज़र्स रात के समय अपने स्क्रीन टाइम को भी ट्रैक कर सकते हैं।
- Advertisement -