- Advertisement -
Gopalakrishna Gandhi: नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने कहा है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव एकतरफा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस बार जीत सच्चाई की ही होगी। गौरलतब है कि कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों की बैठक में गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया है।
पूर्व आईएएस अधिकारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि विपक्ष के आंकड़ों को कम नहीं आंका जाना चाहिए और यह चुनाव एकतरफा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ और सत्यमेव जयते का काफी महत्व है और यह देश का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। बता दें कि गोपालकृष्ण गांधी बंगाल के गवर्नर भी रह चुके हैं।
- Advertisement -