-
Advertisement
गोपी थोटाकुरा ने रचा इतिहास: पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने
Gopi Thotakura: भारतीय मूल के साइंटिस्ट गोपी थोटाकुरा (Scientist Gopi Thotakura) ने इतिहास रच दिया है। अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन (Blue origin) के एनएस-25 मिशन के चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में पहुंचने वाले गोपी थोटाकुरा पहले इंडियन स्पेस टूरिस्ट (Indian Space Tourist) और दूसरे भारतीय बन गए। इससे पहले राकेश शर्मा सोवियत संघ के स्पेस क्राफ्ट से अंतरिक्ष जा चुके हैं। ब्लू ओरिजिन ने रविवार को अपनी 7वीं ह्यूमन स्पेस फ्लाइट और न्यू शेपर्ड प्रोग्राम के लिए 25वीं उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की।
Forever changed. #NS25 pic.twitter.com/g0uXLabDe9
— Blue Origin (@blueorigin) May 19, 2024
गोपी थोटाकुरा पेशे से एक उद्यमी और पायलट हैं। उन्होंने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी (Embry-Riddle Aeronautical University) से ग्रेजुएशन किया है। वह कमर्शियल फ्लाइट (Commercial flight) उड़ाते रहे हैं। गोपी प्रिजर्व लाइफ कॉर्प के सह संस्थापक हैं। ब्लू ओरिजिन के अनुसार ड्राइविंग सीखने से पहले ही गोपी ने फ्लाइट उड़ाना सीख लिया था। गोपी ने सामान्य कमर्शियल प्लेन उड़ाने के साथ ही, एयरोबैटिक और सी-प्लेन, ग्लाइडर्स और गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ाये हैं। ब्लू ओरिजिन (Blue origin)के अनुसार इस चालक दल में गोपी थोटाकुरा के अलावा, एक्ट्रोनॉट क्रू में मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल हेस, कैरोल स्कॉलर और पूर्व वायु सेना कैप्टन एड ड्वाइट शामिल थे, जिन्हें 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (President John F Kennedy) ने देश के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में चुना था, लेकिन उन्हें उड़ान भरने का अवसर मिला।