-
Advertisement
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल की नौकरी, डाक सेवक के खिलाफ मामला दर्ज
Job by Fake Documents: राजधानी शिमला में डाक सेवक द्वारा फर्जी दस्तावेजों (Fake Documents)के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। इस सबंध में डाक सेवक के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाना (Police Station Boileauganj)में मामला भी दर्ज हो गया है। पुलिस मिली शिकायत के मुताबिक डाक विभाग (Postal Department) में सेवाएं दे रहे डाक सेवक नीतीश पुत्र राजेश निवासी गुरुग्राम के दस्तावेज विभागीय जांच में फर्जी पाए गए है। जिसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। डाक विभाग निरीक्षक शिमला (Postal Inspector Shimla)उपमंडल विजय ने डाक सेवक के खिलाफ पुलिस( Police) को शिकायत दी है। निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।
भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में
जाहिर है कि अगस्त माह में एक युवक पर फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी (Job by Fake Documents)करने मामला सामने आया था और उससे पूर्व भी जिले और प्रदेशभर में फर्जी दस्तावेजों (Fake Documents)से डाक सेवक के पदों पर भर्ती होने के मामले सामने आ चुके हैं।इस तरह के मामले सामने आने के बाद से ही डाक विभागों में डाक सेवकों के पदों पर हुई यह भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। जाली दस्तावेजों की शिकायत मिलने के बाद विभाग नियमानुसार भर्ती होने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की वैरिफिकेशन करवा रहा है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों से भर्ती होने के ये मामले सामने आ रहे हैं।