- Advertisement -
नई दिल्ली। पूरी दुनिया को 5G बनाने का काम तेजी से चल रहा है। एक तरफ जहां अमेरिका (America) और कई देशों में यह शुरू भी हो गए है। वहीं चीन (China) और जापान जैसे देशों ने भी इसके लाइसेंस को मंजूरी दे दी है। इस सबके बीच भारत ने भी 5G लाने के लिए अपनी कमर कस ली है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने कहा कि देश में 100 दिन के भीतर 5G का ट्रायल (Trial) शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही देश के विभिन्न जगहों पर आम लोगों के लिए इसको शुरू किया जाएगा जिससे उनकी प्रतिक्रिया (Reaction) ली जा सके।
बता दें कि ट्राई (TRAI) ने 5G समेत करीब 8,644 मेगाहर्ट्ज टेलीकॉम फ्रीक्वेंसी (Telecom Frequency) की नीलामी की सिफारिश भेजी है। इससे करीब 5 लाख करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। साथ ही, देशभर में 5 लाख वाईफाई हॉटस्पॉट बनाने की योजना पर भी तेजी से काम किया जाएगा। कहा जा रहा है कि 5G की स्पीड 4G के मुकाबले 1000 गुना तेज होगी। इसकी मदद से आप 1-10 GBPS की स्पीड से इंटरनेट (Internet) चला सकेंगे। इसकी कीमत के बारे करें तो 5G भारत में विदेशों के मुकाबले 30-40 प्रतिशत ज्यादा लागत के साथ लाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एक महीने के अनलिमिटेड रिचार्ज (Unlimited Data) की कीमत करीब 800 से 1000 रूपए के बीच में हो सकती है।
- Advertisement -