-
Advertisement
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह नाम से जाना जाएगा रोहड़ू का सीमा कॉलेज: CM सुक्खू ने की घोषणा
Seema College will be known by The Name of Virbhadra Singh: रोहड़ू। राजकीय महाविद्यालय, सीमा का नामकरण पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) के नाम पर होगा। सीएम सुखविंदर सिंह ( CM Sukhwinder Singh) ने सीमा कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में यह घोषणा की। सीएम शनिवार को राजकीय महाविद्यालय सीमा, रोहड़ू (Government College Seema, Rohru)के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शामिल हुए। सीएम सुक्खू ने कहा कि स्व वीरभद्र सिंह ने लंबे समय तक प्रदेश की सेवा की और रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र का भी चार बार प्रतिनिधित्व किया है । उन्होंने छात्रावास के निर्माण को उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि कॉलेज में बहुउद्देशीय भवन भी बनाया जाएगा। सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने रोहड़ू कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र से बीएड की कक्षाएं (B.Ed Classes)शुरू करने की घोषणा की। कालेज में बीएड शुरू होने से टीचिंग लाइन में जाने के इच्छुक छात्रों को बीएड की पढ़ाई के लिए अब रोहड़ू से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
राज्य सरकार जनहित में कड़े निर्णय ले रही है
सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में शिक्षा स्तर निरंतर नीचे गिरा। पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा चुनावी लाभ के लिए बिना बजट प्रावधान के 900 शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान खोल दिए। राज्य सरकार जनहित में कड़े निर्णय ले रही है जिसके आने वाले समय में धरातल पर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर सुनिश्चित करने के लिए नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। राज्य सरकार भविष्य की चुनौतियों के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए प्रयासरत है।सीएम सुक्खू ने अपने विद्यार्थी जीवन के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज मुझे यहां अपने कॉलेज के दिन याद आ रहे हैं। संजौली कॉलेज में शिक्षा हासिल करने के दौरान रोहड़ू से मेरे बहुत से सहपाठी रहे। उस समय में मेरे माता-पिता सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए प्रेरित करते थे लेकिन मैंने राजनीतिक क्षेत्र को चुना।
शिक्षा के माध्यम से परिवर्तन लाना
आज रोहड़ू में Govt. College Seema के Girls Hostel सहित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।
साथ ही, महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को… pic.twitter.com/tuVBkhwjwH
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 30, 2024
अनेक विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी
इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और कॉलेज के प्रांगण में रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। अनेक योजनाएं जनता को लोकार्पित भी की गईं। इससे पहले सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने शिमला जिला के रोहड़ू में एचपीएमसी के वातानुकूलित शीत गृह (सीए स्टोर) एवं ग्रेडिंग, पैकिंग स्टोर के उद्घाटन के साथ ही आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन भी लोकार्पित किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक मोहन लाल ब्राक्टा मौजूद रहे।
संजू चौधरी