-
Advertisement
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारः सरकार ने किया एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी का गठन
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार (Expansion of Kangra Airport)की चल रही कवायद के बीच प्रदेश सरकार की ओर से एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी (ईएसी) का गठन कर दिया गया है। अब ईएसी को सोशल इम्पेक्ट एसेस्मेंट (एसआईए) का इंतजार है, क्योंकि सरकार की ओर से ईएसी का गठन एसआईए की रिपोर्ट को स्टडी करने के लिए किया है। ईएसी द्वारा एसआईए (SAI)को स्टडी करके अपनी रिकम्डेशन सरकार को भेजी जाएगी, जिस पर सरकार कांगड़ा एयरपोर्ट बारे आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर एसआईए की फाइनल रिपोर्ट(final report) का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी अपनी रिकंमडेशन अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
एसआईए की फाइनल रिपोर्ट हिपा से मिलेगी
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सोशल इम्पेक्ट एसेस्मेंट (एसआईए) की ड्राफ्ट रिपोर्ट सबमिट(Draft report submit) की गई थी। जिसके आधार पर 10, 11 व 12 अप्रैल को पब्लिक हियरिंग तहसील कांगड़ा व शाहपुर के अंतर्गत आयोजित करवाई गई थी। अब एसआईए की फाइनल रिपोर्ट हिपा के माध्यम से प्राप्त होगी। वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप 1376 मीटर है। इसे 3100 मीटर तक ले जाने के आदेश प्रदेश सरकार के हैं। इसके लिए जो भी भूमि अधिग्रहित की जानी है, चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी उसकी सारी डिटेल को जिला प्रशासन ने वर्कआउट कर लिया गया है तथा प्रदेश सरकार को प्रस्तुत भी कर दी है।
एसआईए रिपोर्ट को स्टडी करेगी
डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा किसेक्शन 7 के तहत एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी (ईएसी) जो कि एसआईए रिपोर्ट को स्टडी करेगी और सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा, उसका गठन सरकार की ओर से कर दिया गया है। उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास राजा का तालाब को इसमें अध्यक्ष बनाया गया है। हिपा के माध्यम से रिपोर्ट पहुंचने उपरांत एक्सपर्ट एप्रेजल टीम के अध्यक्ष पूरी कमेटी से समन्वय करेंगे। पूरी रिपोर्ट को स्कू्रटनाइज किया जाएगा और हर चीज को स्टडी किया जाएगा उसके उपरांत अपनी रिकमंडेशन प्रदेश सरकार को सौंपी जाएंगी। वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर एसआईए की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी अपनी रिकंमडेशन अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
यह भी पढ़े:न्यायिक प्रणाली में प्रौद्योगिकी का उपयोग पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करेगा: बोले सीएम सुक्खू
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group