Home » हिमाचल » Staff नर्सों को तोहफा…90 की सेवाएं Regularized
Staff नर्सों को तोहफा…90 की सेवाएं Regularized
Update: Wednesday, January 4, 2017 @ 4:57 PM
शिमला। 5 वर्षों तक अनुबंध पर सेवाएं देने के बाद 90 नर्सों को सरकार ने नववर्ष पर तोहफा दिया है। सरकार के अनुबंध पर पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार ने इन नर्सों को नियमित कर दिया है। इस सबंध में स्वास्थ्य निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं और अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इन सभी नर्सों की नियुक्ति पहले तीन वर्ष के लिए रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के तहत 2008 में हुई थी। उसके बाद इन नर्सों को पांच वर्ष के लिए सरकार के अनुबंध पर लाया गया था।
- 90 नर्सों की सेवाएं नियमित की सरकार ने
यानी कुल आठ वर्ष तक अनुबंध पर सेवाएं देने के बाद ये नर्सें नियमित हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के मुताबिक दो वर्ष के बाद इन नर्सों को नियमित स्टाफ नर्स के बराबर का स्केल मिलेगा।

यह शर्त मौजूदा सरकार के कार्यकाल पर अनुबंध से नियमित होने वाले सभी कर्मचारियों पर लगी हुई है।
अनुबंध पर लगे कर्मचारियों को पहले छह वर्ष बाद नियमित किया जाता था, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ने अनुबंध का समय छह वर्ष से घटाकर पांच वर्ष कर दिया था। उधर, नर्सों के नियमित करने को लेकर नियम अलग हैं। नर्सें पहले आरकेएस के तहत अनुबंध पर आती हैं और फिर इन्हें सरकार के अनुबंध पर लाया जाता है और इसके बाद ये नियमित होती हैं। उधर, सरकार ने 424 स्टाफ नर्सों की रोगी कल्याण समिति के तहत अनुबंध पर नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं। इन नर्सों का चयन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन हमीरपुर के माध्यम से हुआ था और वहां से नियुक्ति के आदेश आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन नर्सों को स्टेशन भी अलाट कर दिए हैं। इन स्टाफ नर्सों को तीन वर्ष के लिए रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के तहत रखा गया है और इस दौरान इन्हें 13500 रुपए फिक्स वेतन मिलेगा। इन्हें वर्ष में 24 कैजुअल लीव मिलेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।