-
Advertisement
Corona संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को झटका: जुलाई 2021 तक DA पर लगी रोक
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आर्थिक दबाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को मिलने वाले डीए (Dearness Allowance) पर रोक लगा दी है। ये रोक एक जुलाई 2021 तक जारी रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Ministry of Finance) द्वारा बताया गया कि एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा DA नहीं देने का प्रस्ताव है। आगे एरियर के तौर पर भुगतान होगा। कोरोना वायरस के संकट की वजह से 1 जनवरी, 2020 के बाद से केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनधारी को मिलने वाली डीए की राशि नहीं दी जाएगी।
वहीं, 1 जुलाई 2020 से जो एडिशनल डीए मिलना था उसको भी नहीं दिया जाएगा। अब इसके आगे डीए देने का फैसला कब किया जाएगा, ये 1 जुलाई 2021 को साफ होगा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया ये आदेश केंद्रीय कर्मचारी और केंद्र सरकार द्वारा पेंशन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा। सरकार के इस फैसले का असर 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 21 फीसदी कर दिया था।