-
Advertisement
बुढ़ापे में भी आप आत्मनिर्भर रहे, सरकार की ये रही पेंशन स्कीम, जान लो किसमें फायदा
National Pension System: नेशनल डेस्क। पेंशन (Pension) को बुढ़ापे का सहारा माना जाता है, हर व्यक्ति चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उनका बुढ़ापा (Old Age) बिना किसी वित्तीय परेशानी (Financial Problems) के आराम से कटे। इसके लिए वह कई जगह निवेश भी करते हैं, ताकि उन्हें बुढ़ापे में खर्चों के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहना पड़े। बुढ़ापे में व्यक्ति आत्मनिर्भर रहे इसके लिए सरकार की तरफ से भी कई पेंशन स्कीम चलाई गई है। पेंशन स्कीम में आपको निवेश से सेवानिवृत्ति लाभ से लेकर स्वास्थ्य लाभ समेत कई फायदे मिलते हैं। तो आइए जानते हैं सरकार की उन पेंशन स्कीम्स के बारें में विस्तार से……….
नेशनल पेंशन सिस्टम
NPS केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया रिटायरमेंट सेविंग और इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम है। नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत आपको खुद इन्वेस्ट (Invest) करना होता है। इसमें किया गया इन्वेस्ट सेफ और रेग्युलेटिड मार्केट बेस्ड रिटर्न पर आधारित है। इसकी देखरेख पीएफआरडीए की तरफ से की जाती है। 60 से 65 साल की उम्र के बीच व्यक्ति एनपीएस में रेजसि्ट्रेशन करा सकते हैं और 70 साल की उम्र तक सदस्य बने रह सकते हैं। एनपीएस में इन्वेस्ट कर आप अपने बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS) के तहत भी मंथली पेंशन मिलती है। BPL कैटेगरी में आने वाले 60 से 79 साल की उम्र के व्यक्ति को 300 रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलता है। किसी की उम्र 80 साल हो जाती है तो मंथली पेंशन बढ़कर 500रु. हो जाती है। इस स्कीम के तहत आपको कोई इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती।
अटल पेंशन योजना
सरकार की तरफ से गरीबों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी। APY (अटल पेंशन योजना) के तहत इन्वेस्ट करने वाले को न्यूनतम मासिक पेंशन मिलने का प्रावधान है। इसके तहत व्यक्ति को 1000 से लेकर 5000 रु. तक मंथली पेंशन मिल सकती है। इसके साथ ही आप इसमें 18 से 40 की उम्र तक इन्वेस्ट भी कर सकते हैं। कोई भी ऐसा नागरिक जो टैक्स पेयर है या रहा है, वो इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा।