-
Advertisement

केंद्रीय कर्मचारियों को झटका : केंद्र ने बढ़ाई अप्रैजल की तारीख
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप का कहर अब केंद्रीय कर्मचारियों पर भी पड़ा है। खबर है कि सरकार ने कर्मचारियों की एनुअल परफॉर्मेंश अप्रैजल रिपोर्ट्स (APARs) की प्रक्रिया शुरू करने की तारीख और आगे बढ़ा दी है। सेंट्रल सिविल सर्विसेज के ग्रुप A, B और C अधिकारियों के लिए एपीएआर (APARs) पूरी करने की संशोधित तारीख जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Lockdown में इन 9 Website से पढ़ाई करें स्टूडेंट्स, ऐसे बनाएं टाइम टेबल
नए आदेश में कहा गया है कि खाली एपीएआर फॉर्म का वितरण 30 मई तक पूरा हो जाना चाहिए। इससे पहले इसके वितरण करने की तारीख 31 मार्च थी। इसी तरह रिपोर्टिंग अधिकारी को सेल्फ-अप्रैजल को जमा करने की तारीख 15 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, यह राहत सिर्फ एक बार ही मिलेगी। मंत्रालय का कहना है कि रिपोर्टिग अधिकारी के एपीएआर का खुलासा 10 सितंबर तक हो जाना चाहिए। जबकि, पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2020 तक पूरी होनी चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group