-
Advertisement
व्हाट्सएप बंद होने पर सरकार ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट: अश्विनी वैष्णव
बीते दिन यानी मंगलवार को व्हाट्सएप सेवाएं ठप (whatsapp services suspended) रही थीं। अब इस बारे में सरकार सख्त हो गई है। सरकार टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि इस संबंध में सरकार ने व्हाट्सएप से मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से ठप हुई (Stalled since 12 o’clock) सेवाएं करीब ढ़ाई बजे शुरू हो पाई थीं।
यह भी पढ़ें:गूगल पर सीसीआई ने 936.44 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना, जानिए क्या प्रतिक्रिया आई
इस दौरान यूजर्स को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। ना ही तो व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा (sent message on whatsapp) जा रहा था और ना एक्सेस हो पा रहा था। वहीं इस दौरान यूजर्स नॉर्मल चैट से भी मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। मेटा ने भी इसकी पुष्टि की थी। इस संबंध में मेटा कंपनी ने के प्रवक्ता ने भी व्हाट्सएप ठप होने को लेकर एक बयान जारी किया था। उसने कहा था कि यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group