- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में जयराम सरकार ने निजी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए आगामी आदेश तक बच्चों से फीस ना लाने के लिए कहा है। अगर कोई स्कूल नियमों की उल्लंघना करता है तो कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि निजी स्कूल चाहे हिमाचल बोर्ड, सीबीएसई या फिर आईसीएससी से मान्यता प्राप्त है अगले आदेशों तक फीस नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को आदेशों का कड़ाई से पालन करना होगा। बता दें कि निजी स्कूल 31 मार्च को बच्चों से फीस लेते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के चलते सरकार ने स्कूलों को फीस ना लेने के आदेश दिए हैं।
- Advertisement -