Home » ऊना •
हिमाचल » ऊनाः सरकारी स्कूल के दो छात्रों ने काटा छात्र का गुप्तांग
ऊनाः सरकारी स्कूल के दो छात्रों ने काटा छात्र का गुप्तांग
Update: Tuesday, October 23, 2018 @ 11:58 AM
ऊना। जमीनी विवाद के चलते भाभी द्वारा दांतों से देवर के गुप्तांग काटे जाने के मामले के बाद अब सरकारी स्कूल के एक छात्र का प्राइवेट पार्ट काटे जाने का मामला सामने आया है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है।

बता दें कि क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला अमरोह में स्कूल के दो छात्रों ने एक छात्र के गुप्तांग को तेजधार चीज से काट दिया। परिजनों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त स्कूल के दो छात्रों ने छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र के गुप्तांग को काट दिया। इस बारे में स्कूल के मुख्याध्यापक ने छात्र को बार-बार पूछा पर छात्र ने कुछ नहीं बताया।
पीड़ित छात्र ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने स्कूल प्रशासन से इस बारे पूछा तब उन्हें इस घटना का पता चला। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी जोल में दर्ज करवा दी।
जब इस बारे स्कूल मुख्याध्यापक से बात हुए तो उन्होंने बताया के छात्र को बार बार पूछा गया कि कहीं चोट तो नहीं लगी है, लेकिन छात्र ने नहीं बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।