- Advertisement -
कुल्लू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र ढालपुर कुल्लू में शिक्षा विभाग के इंस्पेक्शन विंग ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल से प्रधानाचार्य समेत चार अध्यापक स्कूल से नदारद पाए गए। निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि सुबह उक्त चारों अध्यापकों की हाजिरी रजिस्टर में हाजिरी लगाई गई है, लेकिन दोपहर बाद स्कूल से गायब पाए गए। बताया जा रहा है कि अध्यापकों ने आधा दिन की लीव के लिए आवेदन किया था, लेकिन ये लीव सेक्शन नहीं हुई थी और अध्यापक स्कूल से चलते बने, जिस कारण निरीक्षण दल ने उपरोक्त अध्यापकों की लीव की अर्जी को रद कर दिया है। क्योंकि ये अध्यापक अपने स्कूल में सेवाएं देने के वजाए एक अन्य स्कूल के समारोह में शरीक होने गए थे।
जानकारी के अनुसार ढालपुर स्कूल में इस निरीक्षण दल ने दस्तावेजों में भी कई खामियां निकाली हैं। शिक्षा विभाग के इंस्पेक्शन विंग में तैनात इंस्पेक्शन उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर और प्रधानाचार्य इंस्पेक्शन अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूल से गायब स्टाफ की रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य स्कूल में 4 बजे पहुंचे, जबकि चार अध्यापकों ने लीव के लिए प्रधानाचार्य के टेवल पर रखी एप्लीकेशन में घर पर जरूरी काम का जिक्र किया था, लेकिन वे एक अन्य स्कूल के कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जिस कारण निरीक्षण दल ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय भेज दी है। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण दल में अमर सिंह भी शामिल थे।
- Advertisement -