- Advertisement -
धर्मशाला। लंबे समय से अटका पड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अपने कैंपस का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने के आसार हैं। इस विवि के स्थायी कैंपस को धर्मशाला या देहरा में बनाने का विवाद लगभग समाप्त हो चुका है। सरकार ने दोनों ही जगहों पर कैंपस बनाने का फैसला लिया है। इसके बावजूद अभी तक जरूरी भूमि का अधिग्रहण या इसे विविके नाम हस्तांतरण का मामला फाइलों में ही अटका पड़ा था।
फिलहाल सरकार ने कैंपस निर्माण में तेजी लाने के लिए गंभीरता दिखाई है। इसी कड़ी में सोमवार को विवि(Central University) के धर्मशाला तथा देहरा में बनने वाले कैंपस के कार्य की प्रगति पर उपायुक्त राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के खन्यारा में उत्तर कैंपस की स्थापना के लिए लगभग 25 हैक्टयर भूमि को केंद्रीय विवि के के नाम हस्तांतरित(transfer) कर दिया गया है। शेष 279 हैक्टयर भूमि का एफसीए के तहत स्वीकृति का मामला प्रगति पर है और केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की मंजूरी मिलनी बाकी है।
उपायुक्त ने बताया कि देहरा में दक्षिण कैंपस की स्थापना के लिए लगभग 35 हैक्टयर भूमि केंद्रीय विवि के नाम हस्तांतरित हो चुकी है तथा शेष लगभग 82 कनाल भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश सरकार(H.P. Government) विवि के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के प्रति गंभीर है, जिसके लिए भूमि हस्तांतरण संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विशेष पग उठाए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों व केंद्रीय विवि के अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण व अन्य प्रशासनिक मामलों की स्वीकृति व औपचारिकताओं की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए जिससे निर्माण कार्य की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जा सके।
- Advertisement -