- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। प्रदेश सरकार ने आईएफएस और एचएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 15 अधिकारी इधर-उधर किए हैं। डीएफओ चंबा संजीव शर्मा अब डीएफओ धर्मशाला होंगे। धर्मशाला के डीएफओ प्रदीप भारद्वाज को ज्वाइंट डायरेक्टर एफटीआई सुंदरनगर के पद पर तैनाती दी है। सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार डिप्टी कंजरवेटर पार्वती कृपाशंकर एम को ज्वाइंट डायरेक्टर एफटीआई सुंदरनगर लगाया है। डीसीएफ रिसर्च सुंदरनगर एलसी बंदना अब डीसीएफ (कैंपा) पीसीसीएफ एचओएफएफ होंगी। ज्वाइंट डायरेक्टर एफटीआई सुंदरनगर राहुल एम रोहाने अब डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट वाइल्ड लाइफ शिमला होंगे। डीसीएफ सुंदरनगर सुनीत भारद्वाज को डिप्टी कंजरवेटर रोहडू लगाया है। डीसीएफ रोहड़ू सीबी तहसीलदार को डिप्टी कंजरवेटर चंबा, डीसीएफ राजगढ़ मृत्युज्य माधव को डिप्टी कंजरवेटर चौपाल में तैनाती दी है। डीएफओ चौपाल जनवीर सिंह दुल्टा अब डीएफओ राजगढ़ होंगे। डीएफओ किन्नौर अंजल चौहान को डीएफओ पार्वती लगाया है। डीएफओ वाइल्ड लाइफ शिमला राजेश कुमार अब डीएफओ शिमला शहरी होंगे। डीएम एफडब्ल्यूडी सुंदरनगर सुविना ठाकुर को डीएम एफडब्ल्यूडी सवरा लगाया है। डीएफ एफडब्ल्यूडी कुल्लू चमन लाल अब डीएफओ किन्नौर होंगे। अंबरीश शर्मा को डीएम एफडब्ल्यूडी सुंदरनगर लागाया है। डीपीओ आईडीपी धर्मशाला सुभाष पराशर को डीएफओ सुंदरनगर में तैनाती किया है।
प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संदर्भ में सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई। डीपीआरओ अनिल गोमा को शिमला से चंबा, हेमंत कुमार को मंडी से हमीरपुर, सचिन संगर को कांगड़ा से मंडी, रविंद्र वर्मा को चंबा से सोलन, विनय शर्मा को हमीरपुर से कांगड़ा, हेंमत कुमार वत्स को सोलन से शिमला, ममता नेगी को किन्नौर से सूचना एवं जन संपर्क मुख्यालय शिमला और सूचना एवं जन संपर्क मुख्यालय शिमला से नरेंद्र शर्मा को जिला किन्नौर के लिए तबादला किया गया।
- Advertisement -