- Advertisement -
Gudiya Murder Case : शिमला। गुड़िया मर्डर केस के बाद प्रदेश सरकार ने गुड़िया को श्रद्धांजलि देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जीएमएस धार तरपुणू (टाली) को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा देकर अपग्रेड कर दिया है। बता दें कि गुड़िया के पिता ने कहा था कि गुड़िया पढ़ना चाहती है, लेकिन स्कूल नहीं था तो वह दूर के स्कूल चली गई, जहां उसकी जान चली गई। सीएम वीरभद्र सिंह की मंजूरी के बाद आज स्कूल को अपग्रेड करने को लेकर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है। वहीं, मुख्य सचिव वीसी फारका ने स्कूल को अपग्रेड करने की पुष्टि की है। इस फैसले को लेकर गुड़िया के पिता को भी प्रशासन ने सूचित कर दिया है। सरकार ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
Gudiya Murder Case : इसी वर्ष फंक्शनल हो जाएगा स्कूल
वहीं, इस स्कूल का नामकरण भी गुड़िया के असली नाम पर किया जाएगा। इस स्कूल को इसी वर्ष से ही फंक्शनल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इसे सीधा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा दे दिया है। इसके लिए प्रधानाचार्य का एक पद, पीजीटी के 5 पद, टीजीटी आर्टस का एक पद और एक पद भाषा अध्यापक का सृजित कर दिया गया है। इन पदों को भी तुरंत भरा जाएगा।
गौर हो कि गुड़िया की तरह गांव की और बालिकाएं भी उच्च शिक्षा के लिए दूर जाने के मजबूर थीं। ऐसे में सरकार का यह फैसला क्षेत्रवासियों के लिए कारगर साबित होगा। डीसी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बीते कल जब हम गुड़िया के घर गए थे तो उस समय इंटरैक्शन के दौरान कुछ चीजें सामने आई थी। परिजन गुड़िया के छोटे भाई को अब उस स्कूल में नहीं भेजना चाहते जहां गुड़िया पढ़ती थी। उन्होंने कहा कि गुड़िया के भाई को प्रशासन ने अपनी तरफ से पढ़ाई के लिए 2 लाख रुपए की राशि दी है।
यह भी पढ़ें : DC Shimla की अपीलः आंदोलन करें शांतिपूर्वक, तोड़ फोड़-सड़क बंद करना किसी समस्या का…
- Advertisement -