-
Advertisement
सीएम सुक्खू बोले- लैंडिंग साइट बीड़ के आसपास भूमि का अधिग्रहण करेगी सरकार
कांगड़ा जिले के बीड़ में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए बीड़-बिलिंग विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्थल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि बीड़ को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया जाएगा और जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन के लिए लैंडिंग साइट के आसपास भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
बीड़ में कार्निवाल आयोजित करने पर विचार करेगी सरकार
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीड़ में कार्निवाल आयोजित करने पर विचार करेगी। साथ ही उन्होंने पुलिस चौकी बीड़ को थाना स्तरोन्नत करने की घोषणा की और कहा कि भविष्य में बैजनाथ में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा, जिसमें नए तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
सीएम सुक्खू ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा करेगी, जिसके लिए पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाईअड्डे का विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बजट में ई-ट्रकों, ई-बसों और ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बीड़ के टैक्सी संचालकों को ई-टैक्सी लाइसेंस दिए जाएंगे, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि 20 हजार मेधावी छात्राओं को 1000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद सभी के विकास की गति को धीमा नहीं होने दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को पेंशन देने का वादा पूरा करेगी और प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सीएम सुक्खू को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए स्वामी रामानंद जी चौरिटेबल ट्रस्ट तथा पैराग्लाईडिंग एसोसिएशन ने एक-एक लाख रूपए, एचपीएसईबीएल कांगड़ा, पीडब्ल्यूडी डिवीजन बैजनाथ, जल शक्ति विभाग, अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने 51-51 हजार रूपए के चेक भेंट किए।
यह भी पढ़े:पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कपः नेपाल के अमन थापा ओवरऑल विजेता, महिलाओं में आलीशा कटोच पहले स्थान पर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group