- Advertisement -
शिमला। सरकार उत्कृष्ठ सेवा करने के साथ-साथ प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले और दूसरों को प्रेरणा देने वालों को सम्मानित करेगी। अपनी जान पर खेल कर दूसरों को जिंदगी देने वाले कर्मियों और लोगों को भी सरकार सम्मान देगी। इसके लिए सरकार ने सभी ऐसे लोगों के नाम मांगें हैं। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रशासनिकों सचिव, विभागाध्यक्षों, जिलाधीशों को पत्र लिखकर तीन पुरस्कारों के लिए नाम मांगे हैं। हिमाचल गौरव पुरस्कार, प्रेरणा स्रोत सम्मान और सिविल सर्विस अवार्ड के लिए इन सभी अफसरों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द नाम भेजें। राज्य सरकार हर साल 15 अप्रैल को ये सम्मान पाने वाली शख्सियतों को सम्मानित करती है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि इन तीनों पुरस्कार के लिए भेजे जाने वाले नामों के साथ उनकी संबंधित उस्कृष्ठ सेवा का पूरा विवरण हो।
जिन नामों की विभाग सिफारिश करेंगे, वह दिए गए परफार्मा पर हो और उनकी नजर में भेजे गए नाम कैसे इस सेवा के लिए पात्र है, उसका भी इसमे जिक्र होना चाहिए। सभी विभागों से नाम आने के बाद जीएडी इनकी पड़ताल करेगा और सर्वश्रेष्ठ नामों का पैनल बनाकर सरकार को भेजेगा और फिर चयनित कर्मियों को हिमाचल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
- Advertisement -