Home » शिमला •
हिमाचल » हिमाचल को अंगूठा दिखाने वाले डाॅक्टरों की डिग्रियां सरकार रखेगी अपने पास
हिमाचल को अंगूठा दिखाने वाले डाॅक्टरों की डिग्रियां सरकार रखेगी अपने पास
Update: Thursday, December 6, 2018 @ 11:12 AM
शिमला। हिमाचल के मेडिकल काॅलेजों से
एमबीबीएस कर डाॅक्टर बनने वालों पर सरकार बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाने का रास्ता ढूंढ चुकी है। सरकार ने जो फार्मूला निकाला है उसके तहत भविष्य में यहीं पर सरकारी नौकरी करने वाले डाॅक्टरों की डिग्रियां तीन से पांच साल तक सरकार के पास जमा रहेंगी।
ऐसा भी हो सकता है कि सरकार और डाॅक्टर के बीच जितनी अवधि का अनुबंध है, उस अवधि में डाॅक्टर की डिग्री सरकार के पास जमा रहेगी। ऐसा इसलिए होने जा रहा है, क्योंकि ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में डाॅक्टर अपने ही प्रदेश को अंगूठा दिखाते जा रहे हैं। इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का कहना है कि सरकार ने ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है, ताकि प्रदेश के भीतर डाॅक्टरों की कमी ना रहे।
वहीं, परमार ने बताया कि प्रदेश में डॉक्टरों एवं दवा कंपनियों के बीच सांठगांठ की 400 शिकायतें आई है ऐसे डॉक्टरों को विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं दोषी डॉक्टरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।