- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला बस हादसे (Shimla Bus Accident) पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। घायलों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा (Free medical care) उपलब्ध करवाई गई है। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि परिवहन वाहनों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश सरकार की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिसके लिए सभी स्कूल बसों की जांच नियमित रूप से की जाएगी तथा स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा मापदंडों के बारे में जागरूक बनाया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों (Government offices) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपने वाहनों के लिए उनके पास पर्याप्त पार्किंग (Parking) स्थल हो, ताकि सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने की आवश्यकता न रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों पर 50 मीटर के दायरे में पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी, जहां स्कूली विद्यार्थी (School Student) अपनी स्कूल बसों से उतरते और चढ़ते हैं। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि शिमला शहर में रोजाना 1,65,000 वाहन चलते हैं, जिसके कारण लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक सड़कों के निर्माण की आवश्यकता है।
सीएम ने आज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए सड़क सुरक्षा एवं सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
- Advertisement -