- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप नई कार (vehicles) खरीदने का सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि अब सरकार नई गाड़ियों पर रेजिस्ट्रेशन फीस (registration fees) को नही बढ़ाएगी। ऑटो सेक्टर की खस्ता हालत को देखते हुए सरकार से फिलहाल फीस को बढ़ाने के फैसले को टाल दिया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अगले साल तक इस फैसले को लागू (Apply) कर सकती है।
बता दें, सरकार काफी समय से रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने का सोच रही है लेकिन मौजूदा हालत को देखकर इसे टाल दिया गया है। NBFC क्राइसिस के बाद नकदी संकट बढ़ गया। जिसका सबसे बुरा असर ऑटो सेक्टर (Auto Sector) पर पड़ा है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने से ऑटो सेक्टर की मुश्किल और बढ़ सकती है।
याद दिला दें सरकार ने 24 जुलाई को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस 10 से 20 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। सरकार ने प्रस्ताव रखा था दोपहिया गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक बढ़ाई जाएगी, तिपहिया गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक बढ़ जाएगी। जबकि हल्की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए और हेवी व्हीकल्स की 1500 रुपए से लेकर 20,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाई जाएगी।
- Advertisement -