-
Advertisement
कार्यालयों का भार कम करने के लिए विभागों को शिमला से शिफ्ट करेगी सुक्खू सरकार
HP Vidhan Sabha Monsoon Session : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) का कहना है कि शिमला से कार्यालयों (Offices) का भार कम करने के लिए सरकार विभागों को जिला स्तर (Distrcit Level) पर शिफ्ट करेगी। विधानसभा के मानसून सत्र (HP VidhanSabha Monsoon Session) के तीसरे दिन सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने कांग्रेस सदस्य संजय रतन (Member Congress Sanjay Ratna) के प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी शिमला में सरकारी आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है।
करुणामूलक आधार पर आवासों का आवंटन
सीएम सुक्खू ने करुणामूलक आधार पर आवासों के आवंटन (Allotment of houses on karuna Moolak Basis) की बात कही । सीएम ने कहा- 47 मकान खराब स्थिति के कारण खाली पड़े हैं। संजय रतन (Sanjay Ratana) ने पूछा कि अपने मकान होने के बावजूद सरकारी आवासों में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों (Officers And Employess) पर सरकार क्या कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महानिदेशक के पास भी मकान नहीं है। इस पर सीएम ने कहा कि शिमला में सरकारी आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है।