Home » हिमाचल » विपश्यना शिविर के लिए धर्मशाला पहुंचे राज्यपाल आचार्य देवव्रत
विपश्यना शिविर के लिए धर्मशाला पहुंचे राज्यपाल आचार्य देवव्रत
Update: Sunday, September 2, 2018 @ 12:03 PM
धर्मशाला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत शनिवार को 10 दिन के निजी दौरे पर धर्मशाला पहुंचे। वे यहां विपश्यना शिविर में भाग लेंगे। उनके साथ उनकी बेटी भी धर्मशाला पहुंची हैं।
अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल धर्मकोट में बने विपश्यना मेडीटेशन सेंटर में ध्यान साधना करेंगे। कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर डीसी कांगड़ा संदीप कुमार और एसएसपी सन्तोष पटियाल ने उनका स्वागत किया।
आचार्य देवव्रत दोपहर डेढ़ बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। विपश्यना केंद्र में उनके दिन की शुरुआत सुबह 4 बजे होगी। वे दिन में लगभग 10 घंटे ध्यान साधना में लीन रहेंगे।