- Advertisement -
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने शनिवार को शिमला से कालका तक रेल कार के माध्यम से सफर कर यात्रा का आनंद लिया। यात्रा के दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए बड़ोग में रूक कर रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया और इस ऐतिहासिक स्टेशन के बारे में जानकारी हासिल की। राज्यपाल एवं लेडी गवर्नर वसंथा बंडारू दिन में करीब 1.00 बजे बड़ोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक धर्मदत्त उपाध्याय (Station Superintendent Dharmadatta Upadhyay) ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर का स्वागत किया। राज्यपाल ने कार्यालय भवन और सुरंग (Office building and Tunnel) का दौरा किया और यहां से संबंधित जानकारी लेने मे गहरी रूचि दिखाई। ये कार्यालय भवन 1902 में निर्मित किया गया था। धर्मदत्त उपाध्याय ने राज्यपाल को बड़ोग स्टेशन की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि और कर्नल बड़ोग और ब्रिटिश अधिकारी हरिंगटन के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल ने नेल्स टोकन उपकरण प्रणाली जिसकी मद्द से रेल चलती है के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रेल राज्य मंत्री के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने धरोहर रेल मार्ग को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया। उन्होंने कहा कि शिमला-कालका ट्रैक (Shimla-Kalka Track) अंतरराष्ट्रीय धरोहर है और यह वास्तव में आकर्षण का केन्द्र है। उन्होंने बड़ोग रेलवे स्टेशन की स्वच्छता और रख.रखाव पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस स्टेशन को अतिरिक्त सुविधाओं के साथ और अधिक विकसित किया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इस स्थान पर आ सकें। यह प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देगा।
- Advertisement -