-
Advertisement
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले: Bank प्रदेश के किसानों और गरीब लोगों तक बनाए अपनी पहुंच
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने कहा कि बैंक को प्रदेश के किसानों और गरीब लोगों तक अपनी पहुंच बनानी चाहिए। उन्होंने बैंक (Bank) की शाखाओं को स्तरोन्नत करने और गुणवत्ता सुधार पर बल दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबन्धक अनुकूल भटनागर और एसबीआई के उत्तर भारत वृत्त के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां राजभवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से प्रदेश के उपभोक्ताओं विशेषकर कृषि और जनजातीय क्षेत्रों में बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल ने संतोष व्यक्त किया कि एसबीआई बैंकिंग क्षेत्र में तकनीक का पूर्ण उपयोग कर रहा है और बैंक के 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता ऑनलाईन ऐप्प का उपयोग कर रहे हैं जो कोरोना (Corona) महामारी के दौरान अत्यधिक उपयोगी साबित सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि बैंक को विशेषकर महिलाओं, जनजातीय क्षेत्रों और अनुसूचित जाति के उपभोक्ताओं के लिए अलग कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य छात्रवृति योजनाएं जैसे विद्या पोर्टल को अधिक प्रभावशाली बनाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल से मिले DGP, दिया न्यौता
राज्यपाल ने प्रदेश में सूक्ष्म व लघु औद्योगिक इकाईयों को प्रदान किए जाने वाले सहयोग की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश में बैंक द्वारा दी जा रह बेहतर सुविधाओं की भी सराहना की। बता दें कि एसबीआई ने राजभवन शिमला में अपना एटीएम (ATM) खोला है। जिसका रविवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उद्घाटन किया। अनुकूल भटनागर ने राज्यपाल का एटीएम का शुभारंभ करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसबीआई (SBI) ने प्रदेश मे 600 से अधिक एटीएम की स्थापना की है ताकि लोगों को निकासी की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंक योनो ऐप्प के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक प्रदेश में डिज़िटल इंडिया और डोर.स्टेप बैंकिंग को भी प्रोत्साहित कर रहा है। इसके अतिरिक्तए जन धन योजना व अटल पैंशन योजना को भी प्रदेश में प्रभावी बनाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page