- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) की अधिसूचना जारी हो गई है। सत्र 7 दिसंबर से धर्मशाला (Dharamshala) के तपोवन में शुरू होगा जो 11 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी। मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने सत्र के संबंध में अधिसूचना जारी की है। सत्र के दौरान सरकार द्वारा लाए जाने वाले विधेयकों को सदन में चर्चा के बाद पारित कराया जाएगा। विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा के अनुसार सत्र की पहली बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। कोरोना (Corona) महामारी के प्रकोप के बीच होने जा रहे इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
विपक्षी दल कांग्रेस कोरोना के बढ़ते मामलों, कोविड अस्पतालों व केयर केंद्रों में अव्यवस्थाओं, मंहगाई, कर्ज और लंबित परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर प्रदेश सरकार की घेराबंदी करेगी। वहीं, बीजेपी (BJP) शासित सरकार कोरोना काल में किए गए विकास कार्यों को उपलब्धियों के तौर पर सदन में गिनाएगा। इस बीच मौजूदा समय में कोरोना वायरस जिस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैए उसे देखते हुए विधानसभा सचिवालय के लिए शीतकालीन सत्र का आयोजन करना चुनोतीपूर्ण रहेगा।
- Advertisement -